महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली,

 बस्ती 14 अक्टूबर

 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का लखनऊ में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रवर्तन कार्य किया जाएगा। प्रदेश में महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें मंडला आयुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद,ए एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, शैलेंद्र दुबे, हरीश सिंह, सीएमओ डॉ रामशंकर दूबे, सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं, अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम को देखा।इसके पूर्व मंडल आयुक्त, आईजी, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ महिला पुलिस अधिकारी स्कूटी से रैली में शामिल हुई,। रैली में उनके हाथों में महिला सशक्तिकरण संबंधी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थी।

    इस अवसर पर अपर

पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सदर विनय सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर शत्रुघ्न पाठक, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश झा,, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण,, बीएसए अनूप कुमार,शालिनी सिंह , टीएस आई कामेश्वर सिंह, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं, स्काउट गाइड से कुलदीप सिंह, मत्स्य के संदीप वर्मा, तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। रैली में डॉक्टर एके चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस एवं अपने प्रचार वाहन के साथ शामिल हुई जिसमें आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद शफीक, अनिल चौधरी शामिल रहे। वाहन रैली कलेक्ट्रेट से निकलकर शास्त्री चौक, कंपनी बाग, गांधीनगर, राजकीय इंटर कॉलेज, रोडवेज, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज रोडवेज, मालवीयनगर, रौता चौराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form