भाजपा नेता श्रीमती संध्या दीक्षित के पति का निधन

बस्ती,

 भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता श्रीमती संध्या दीक्षित के पति की मृत्यु हो गई है .बताते हैं कि श्रीमान दीक्षित कुछ महीना पहले घर से निकले फिर वापस नहीं आए ,कल पडरौना से उनके परिजनों के फोन से ज्ञात हुआ की चैनपुरवा ) बस्ती)फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर कुछ दिनों पहले मिला शव   संध्या के पति  का   ही है के.

 मामला उद्घाटित होने  या इसलिए सामने आने में विलंब हुआ .तमाम छान बिन के बाद कल सायाकाल काल पता चला संध्या दिक्षित की जानकारी होने पर उनके परिवार और परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है. संध्या के वृद्ध माता-पिता और दो पुत्र इस मार्मिक घटना से बेहद आहत हैं. मिलने वालों का ताता उनके घर पर लगा हुआ है. चित्रांश क्लब के लोग और भारतीय जनता पार्टी के लोग जा जाकर के उनके घर पर सांत्वना  देने का प्रयास कर रहे हैं.

कोटिल्य का भारत समाचार पत्र परिवार की ईश्वर से अपेक्षा है कि की श्रीमती संध्या दिक्षित के पति की आत्मा को शांति मिले और अत्यंत पीड़ित परिवार को शोक से उबरने की क्षमता ईश्वर प्रदान करें .इस अवसर पर समाजसेवी विश्वनाथ पांडे, प्रेम नीर के श्री मिश्रा चित्रांश के दिनेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने जाकर उनके प्रति सांत्वना और गत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form