जहां विकास का प्रकाश तक नहीं वहा के खेल प्रतिभाओं ने किया अदम्य साहस और प्रतिभा का प्रदर्शन


एकल अभियान का कार्य राष्ट्रीय पुनर्जागरण का

स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क से ही राष्ट्रवादी नागरिक होंगे तैयार

ग्रामीण प्रतिभाओं का कुशल प्रदर्शन

बस्ती,12 नवंबर 

 एकल अभियान द्वारा संचालित राष्ट्रीय पुनर्जागरण और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत  अचल स्तरीय, आंचल सम्मेलन अमर सिंह सत्यवान सिंह स्टेडियम में बस्ती में संपन्न हुआ .उस कार्यक्रम में जहां सरकार और शासन के प्रकाश की रोशनी नहीं पहुंची है , उन स्थान से बच्चों को इकट्ठा करके उनको एकल विद्यालय के माध्यम से उनको राष्ट्र के मुख्य धारा में जोड़ना और पढाने का का काम एकल अभियान चला रहा है. इस अंजलिय अभियान के संयोजक ,अभ्युदय क्लब के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुशील सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा जहां अभाव वही हमारा स्वभाव की मान्यता को देते हुए काम हम कर रहे हैं .


राष्ट्र के मुख्य धारा में बालक बालिकाओं का कबड्डी कुश्ती खेल को लंबीकूद , ऊंची कूद का आयोजन सहित सत्यवान सिंह स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम का श्री गणेश v ध्वजारोहन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने किया. उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा मूल्य परक नागरिक और नागरिकता दोनों एकल अभियान की देन है, एकल अभियान वास्तव में भारत माता की सेवा जैसा है, जहां किसी भी प्रकार के विकास का प्रकाश नहीं पहुंचा है ऐसे लोगों को इकट्ठा करके अपेक्षा , उपहास और घृणा के पात्र लोगों को राष्ट्र के मुख्य धारा में जोड़ना वास्तव में एकल अभियान और एकल विद्यालय संस्कृति की बहुत बड़ी देन है.


 इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महेश शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष  दयाशंकर मिश्र,विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, बालमुकुंद मिश्रा, विनय उपाध्याय, विजय भान पांडे ,रणजीत सिंह, राधेश्याम जयसवाल ,अभियान सचिव देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह,आशीष शुक्ला ,चंद्रभान गुप्ता ,रामजस गुप्ता ,अजय श्रीवास्तव , चंद्र प्रकाश शुक्ला, अभय सिंह गुड्डू ,श्याम बिहारी गोंड एवं एकल अभियान के संभाग आरोग्य योजना के प्रमुख शालिग्राम ,संभाग के संयोजक श्री अमरीश, खेल विभाग के प्रमुख श्री संजय कुमार ,भाग कार्यालय प्रमुख अंकित कुमार बस्ती के अभियान के प्रमुख पवन कुमार राम किशोर ,विजयभान पांडे श्री अरविन्द  श्रीवास्तव ,श्री गोला विभिन्न

 संचो से आए हुए 300 प्रतिभागियों के साथ आचार्य और हजारों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया .कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण और प्रमाण पत्र वितरण के साथ भारत माता की जय के उद्घोष से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form