सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

 बस्ती 10 अक्टूॅबर

, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में कलेक्टेsdkट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। पूर्व बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कहा कि अभियान चलाकर रूटचार्ट के अनुसार ड्यिूटी लगाकर सड़क पर घूम रहें छ्ट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय। इसके लिए उन्होने डिप्टी सीबीओ, ईओ नगरपालिका, नगरपंचायत को निर्देशित किया है।

      उन्होने रोड़ मैपिंग, तीन से अधिक दुर्घटनाओं वाले स्थान, ब्लैक स्पाट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कोई भी पत्रवाली लम्बित ना रहे, अगर कही कोई समस्या आती है, तो अवगत कराये, जिससे शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सकें।  
      मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्कूली वाहनों का सूची तैयार कर परिवहन विभाग के माध्यम से फिटनेस प्रमाण पत्र भी अवश्य प्राप्त कर लें। टैªफिक कामिंग मेजर्स की समीक्षा करते हुए उन्होने एम.डी.आर., एस.एच., एन.एच. श्रेणी के मार्गो की जंक्शन की संख्या को चिन्हित करते हुए उन पर टैªफिक कामिंग मेजर्स स्थापित कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
       बैठक में एआरटीओ पंकज कुमार तथा यातायात पुलिस ने बताया कि जनपद में सीटबेल्ट, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, हेलमेट का प्रयोग ना करने वाले, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 4215 व्यक्तियों का चालान किया गया है। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशव लाल ने किया। इसमें सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, सीओ सिटी विनय कुमार चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, एआरएम रोडवेज आयुष भट्नागर, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, एन.एच.आई. के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form