थाना कोतवाली, जौनपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 21 लाख 99 हजार 500 रुपये, घटना में प्रयुक्त औजार व एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेष कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम व सर्विंलांस टीम द्वारा धारा 457, 380 भादवि थाना कोतवाली बनाम अज्ञात से संबंधित चोरी का अनावरण करते हुए अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या निवासी बेलगहन थाना सिकरारा जनपद जौनपुर , अनिल यादव उर्फ लालू पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर को रेलवे गोदाम रोड मोहल्ला भण्डारी के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से 21 लाख 99 हजार 500 रुपये व वर्क बील रसीद व घटना में प्रयुक्त एक छेनी तथा एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । ज्ञात हो कि सुवाष चन्द्र चैरसिया द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि फर्म मिश्रीलाल एण्ड सन्स के नाम से कोतवाली चैराहा पर है , जिसमें बिती रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के शटर का ताला काटकर पैसा व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।