आयुक्त बस्ती ने विकास परक योजनाओं के अधिकारियों को चेताया,समय बद्ध पूरा करें प्रकल्प

 बस्ती 19 सितम्बर,


, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी  तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों को पूर्ण करा कर दिवाली के अवसर पर लाभार्थी को चाभी सौंपने का निर्देश मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिए हैं। सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने नगरीय क्षेत्र में आवास के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा डूडा के परियोजना अधिकारी को लाभार्थियों से व्यक्तिगत सम्पर्क करके समय से आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा है कि आवास की दूसरी किश्त जारी करने में तेजी लाये तथा लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण करें।  

        उन्होने कहा कि इस माह से विकास कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के द्वारा की जाएगी। इसमें प्रत्येक माह बदल-बदल कर योजनाएं शामिल की जाएगी, इसलिए संचालित सभी योजनाओं की प्रगति में सभी विभाग तेजी लाएं ताकि प्रदेश में उनकी स्थिति अच्छी बनी रहे। इस डैशबोर्ड में निर्धारित समय तक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शामिल हो सकेगी, जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर जिले एवं मंडल की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। एक बार रिपोर्ट अपलोड होने के बाद उसमें संशोधन नहीं हो सकेगा।
         उन्होंने निर्देश दिया है कि तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी अपने तैनाती मुख्यालय पर निवास करें। 17 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है, इसकी अभी से तैयारी शुरू करें, सभी क्षेत्र में बीएलओ की तैनाती सुनिश्चित करे, सभी कॉलेज में मतदाता साक्षरता क्लब गठित करें तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएं।
         उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इसमें निरंतर सुधार की आवश्यकता है। सही ढंग से कार्य न करने वाली आशाओं को हटाकर नयी आशाओं की भर्ती करें। समीक्षा में नवजात शिशु को घरों पर जाकर परीक्षण करने में आशाओं की शिथिलता पायी गयी है। मंडल में 16 एनबीएसयू सक्रिय है परंतु 6 में अभी भी उपकरण नहीं है। काफी ग्राम पंचायत के पास वजन मशीन नहीं है। मंडलायुक्त ने तत्काल इसकी व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रा पोर्टल पर फीडिंग की समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि बर्थ रजिस्ट्रेशन बढ़ाये, जन्म के समय दिए जाने वाले सभी टीका लगवाना सुनिश्चित करें। 3 अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय साफ-सफाई के कार्य पर विशेष ध्यान दें, कहीं भी जल जमाव न होने दे तथा नालियों एवं झाड़ियों की सफाई अवश्य कराएं। समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी कराये।
        उन्होंने बस्ती में निराश्रित गौ संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बभनान एवं हर्रैया में तमाम पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। इनको पकड़वा कर निकट के गौ संरक्षण केंद्र में रखें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शतप्रतिशत जानवरों का टीकाकरण करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन एवं उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया है।
       वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा विधवा पेंशन के सभी लाभार्थियों का शतप्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिए मंडलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि रुधौली एवं डुमरियागंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का तत्काल निरीक्षण कर उसकी मरम्मत एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। कायाकल्प योजना के अंतर्गत टपकती छतों की मरम्मत करने एवं विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने विशेष जोर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाय तथा रिपोर्ट प्रेरणा ऐप पर अपलोड की जाए।
       उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाए। उन्होंने प्रत्येक घर को पेयजल कनेक्शन से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को तत्काल भरा जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form