यूपी में पांव पसार रही नफरत की पाठ शाला ! अब मुस्लिम शिक्षिका ने हिंदू छात्र को मुस्लिम बच्चे से पिटवाया

 यूपी में पांव पसार रही नफरत की नर्सरी! नफरत की पाठ शाला!

अब मुस्लिम शिक्षिका ने हिंदू छात्र को मुस्लिम बच्चे से पिटवाया

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कौटिल्य वार्ता

 उत्तर प्रदेश नफरत की नई नर्सरी बन कर उभर रहा है। पहले मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र को क्लास में पिटवाया, इस घटना में छात्र के चाचा ने वीडियो बनाया तो पूरे देश की राजनीति गरम हो गयी। इसके बाराबंकी में इस्लामी कॉलेज में ऊंची जाति की मुस्लिम शिक्षिका ने नाबालिग मुस्लिम लड़की को नीची जाति का कह कर बार-बार स्कूल में बेज्जती करती थी। बेज्जती से आहत लड़की ने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर लिया। अगस्त में हुई घटना के महीने भर बाद एफआईआर दर्ज तो हुआ लेकिन अभी तक राइटिंग एक्सपर्ड द्वारा सुसाइड नोट की राइटिंग की पुष्टि के कारण फाइनल रिपोर्ट नहीं लग पाया है।ताजा मामला संभल जिले का है। जहां असमोली थाना क्षेत्र के गांव दुगावर में अल्पसंख्यक वर्ग की शिक्षिका द्वारा दूसरे सुमदाय के छात्र को गैर धर्म के सहपाठी से पिटवाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी शिक्षिका गांव इकरोटिया निवासी शाईस्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षिका को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।

बुधवार को गांव सिरौली निवासी छात्र के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनका 11 वर्षीय बेटा गांव दुगावर के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता है। मंगलवार को कक्षा में अल्पसंख्यक वर्ग की शिक्षिका ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान उनके बेटे का नंबर आया तो वह पढ़ाई के बारे में जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद ही शिक्षिका ने कक्षा में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे से उनके बेटे के गाल पर कई थप्पड़ लगवाए। जिससे बेटा सदमे में पहुंच गया और उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुरुवार को शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय से जेल भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्र के पिता ने शिक्षिका की मानसिकता को गलत बताया है। घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी बुधवार की शाम को होने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।इस संदर्भ में एएसपी संभल श्रीश्चंद्र ने बताया कि गांव दुगावर के विद्यालय में हुई घटना में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form