*पं. गणेश प्रसाद मिश्र जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन *
* डॉ. राकेश मिश्र समाज सेवा में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रचा रहे: डॉ. संजय मयूख राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी भाजपा*
*सतना हाफ मैराथन विंध्य के धावकों को वरदान सिद्ध हो रही है: मंत्री रामखिलावन पटेल*
*सतना हाफ मैराथन में प्रथम द्वितीय तृतीय समेत 60 पुरस्कारों के चैक प्रदान किए गए*
*आज सतना में सूरज की पहली रोशनी में तिरंगे की आकृति नजर आयी: योगेश ताम्रकार *
सतना 3 सितंबर। पं. गणेश प्रसाद मिश्र जन्मशताब्दी पर सतना हाफ मैराथन के शुभारंभ अवसर पर प्रातः 6:00 बजे खेल के मैदान धवारी में भव्य शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर योगेश ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डॉ. संजय मयूख, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मैराथन धावकों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र की सराहना करते हुए कहा कि सतना हाफ मैराथन स्थानीय धावकों एवं खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। विगत तीन वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
सतना हाफ मैराथन दौड़ को सफल बनाने में फिट इंडिया के डॉ.पीयूष जैन व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा एक सेकंड के सौवें भाग की गणना की गई।
पंजीयन प्रक्रिया डिजिटल अपनाई गई , जिसके माध्यम से दौड़ को समाप्त करने के उपरांत तुरंत ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गये।
श्रीमती मनीषा सिंह ने पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित कियाऔर भविष्य में सहयोग के लिये आग्रह किया।
विजेता धावकों को पुरस्कार, विजेता राशि चेक के साथ, अंग वस्त्र, घड़ी, छाता, थैला भेंट किए गए।
*सतना हाफ मैराथन दौड़ का लाइव हुआ प्रसारण एवं ड्रोन से धावकों पर हुई पुष्प वर्षा*
भारत के 26 राज्यों से आए हुए महिला पुरुष धावकों ने हिस्सा लिया, उनके आवास भोजन की समुचित व्यवस्था न्यास द्वारा की गई।
पूरे आयोजन का लाइव टेलीकास्ट किया गया । साथ ही ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
आज सूरज की पहली रोशनी में तिरंगे की आकृति नजर आई, जब तीन रंगों की आकृति केसरिया, सफेद व हरे रंग की शर्ट पहने हुए धावकों ने अपनी रेस प्रारंभ किया।
खेल प्रेमियों के द्वारा स्वागत द्वार बनाकर विभिन्न रास्तों पर एनर्जी ड्रिंक के साथ पुष्प वर्षा कर धावकों का अभिनंदन किया गया।
इस बार सतना हाफ मैराथन का प्रमुख आकर्षण में 75 वर्ष के 65 साल की उम्र के धावक खिलाड़ियों में काफी उत्साह एवं गर्म जोशी के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
दिल्ली से आई हुई अनुप्रिया जी मैराथन एक्सपर्ट के द्वारा देशभक्ति गीत गाकर पूरा माहौल देश भक्ति मय कर दिया।
सतना हाफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर डॉ. सुनीता गोदारा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भारत माता की जय के जयकारों से पूरा खेल का मैदान लघु भारत नजर आने लगा।
*इन धावकों ने अलग अलग श्रेणी में मारी बाजी*
21 किलोमीटर दौड़ में महिला वर्ग से प्रथम स्थान नीता पटेल, द्वितीय स्थान कविता पटेल, तृतीय स्थान पर रुक्मणी साहू रहीं।
21 किलोमीटर पुरुष वर्ग से प्रथम रंजीत कुमार पटेल, द्वितीय अंक कुमार, तृतीय संजय तिवारी रहे।
10 किलोमीटर की युवा दौड़ में तनु शर्मा प्रथम स्थान, अंजलि पटेल द्वितीय स्थान, छाया ठाकुर तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।
10 किलोमीटर युवा दौड़ पुरुष वर्ग से प्रथम स्थान शारदा नागौर राव, द्वितीय स्थान प्रमिला लंबाकर, तृतीय स्थान विनीत शर्मा रहीं।
खेल जगत फिल्म जगत एवं राजनीतिक क्षेत्र की ख्याति प्राप्त हस्तियां धावकों को करेंगे प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहीं।जिसमें प्रमुख रूप से फिल्म अभिनेता युवराज कुमार, योग आयोग के संजीव कुमार, डॉ राजेश सर्वज्ञ मुंबई, डॉ संजय मयूख , एकेएस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, हटा के विधायक पीएल तंतुवाय , श्रीमती सुष्मिता डॉक्टर पंकज सिंह परिहार, पुष्पेंद्र नाथ पाठक पूर्व विधायक, गौरी शंकर वर्मा विधायक उरई, श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर, प्रतिमा बागरी भाजपा जिला महामंत्री, सीमा यादव भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, संजय कुमार गुड़गांव, राम जी रघुवंशी विदिशा, संत कुमार त्रिपाठी सतीश सुखेजा अध्यक्ष विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स, राजेश दुबे, संजय तीर्थवानी, वरिष्ठ पत्रकार निरंजन शर्मा के अलावा कई ख्याति प्राप्त हस्तियां सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता में शामिल होकर खेल प्रतिभाओं ने उत्साह वर्धन किया।