मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के हस्तक्षेप से बुजुर्ग पिता को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है...


बस्ती  उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र में एक मार्मिक विचित्र  घटना प्रकाश में आई है

 यहां सामान्य सी बात को लेकर दो बेटे इतने उग्र हो गए कि पिता को बीच चौराहे पर पीट दिया।

इलाके में यह भी चर्चा है कि इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्हें बाइक में बांध कर घसीटा भी और घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंची और घायल पिता को मुक्त कराकर अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज हो रहा है। पिता की हालत असामान्य है.

जिला अस्पताल में भर्ती पिता का जब एक्सरे किया गया तो पता चला कि उनके एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। पुलिस ने जब दोनों बेटों समझाया तो उन्हें गलती का अहसास हुआ और अब वही उपचार भी करवा रहे हैं। हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस बात की चर्चा  संपूर्ण क्षेत्र में नकारात्मक रूप  चर्चा है.