बस्ती
श्री आंध्र वामसी IAS ने आज बस्ती जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कार्य भार ग्रहण कर लिया .बताते हैं कि वामासी एक तेज सरकार अधिकारी के तौर पर जाने जाते ही.इनको निर्णय की क्षमता और कार्य के पूर्वानुमान में माहारत हासिल है .
कौशल विकास योजना उत्तर प्रदेश के निदेशक रहे वामसी ने आज अपरान्ह कार्यभार ग्रहण कर लिया .