श्री सत्येंद्र नाथ मतवाला जी अनंत में विलीन.

 बस्ती


सब की खबर ले और सबको खबर दे के नारे को चरितार्थ करने वाले साहित्य चेता समाजसेवी अनेक पुस्तकों के रचयिता युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत कृत कार्य बैंक कर्मी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के संस्थापक श्री सत्येंद्र नाथ मतवाला का कल  डॉक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ में देहांत हो गया .

श्री मतवाला 80 वर्ष के थे हनुमत सत्संग समिति से सार्वजनिक जीवन का काम शुरू करने वाले सत्येंद्र नाथ मतवाला जी बाद में अनेक सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़कर सदा उपलब्ध रहने वाले एक ऐसे प्राणी बन गए थे .जिनको सहज ही यह उपाधि लोगों ने दे दिया था की मतवाला जी का आज वह हमारे बीच में नहीं है .

अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर अनंत की यात्रा पर विभिन्न हो गए कौटिल्य का भारत समाचार पत्र उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनको आत्मा की शांति हेतु श्री परमेश्वर से कामना करता है .

इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों ने श्री मतवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी रिक्त तथा को भरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार के लिए सबल की याचना.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form