कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत

 बस्ती 26 सितम्बर 2023 

 जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला चिकित्सालय पहुॅचकर इमरजेन्सी, बाह्य रोगी, चिल्डेªन, जनरल सर्जिकल, ओटी, अर्थो, आईओटी, महिला सर्जिकल, मेडिकल व जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने मरीजो से बातचीत करके मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भवन जर्जर की स्थिति में या काफी पुराना है। ऐसे भवनों की सूची बनाकर एक सप्ताह के भीतर 150 बेड के 02 हास्पिटल बनाये जाने के लिए इस्टीमेट तैयार कर अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होने जिला चिकित्सालय भवन को इनोग्रेशन भी कराने का निर्देश दिया है। जिला चिकित्सालय परिसर की सड़क काफी खराब अवस्था में है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सही कराने का निर्देश संबंधित को दिया है। निरीक्षण के दौरान एसआईसी एस.सी. कौशल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा, हास्पिटल मैनेजर धनन्जय कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form