हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर


जौनपुर। 
जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रोहियांव गांव के पास सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सुजानगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सूर्य मणि निगम  अपनी 46 वर्षीया पत्नी इसराजी देवी को लेकर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर (मधुपुर) गांव में दवा लेने आए हुए थे। दवा लेकर पति पत्नी वापस घर जा थे। मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज मार्ग पर रोहियांव गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते इसरावती देवी पीछे की तरफ गिर गई। हड़बड़ाहट में ट्रैक्टर चालक ने इसरावती देवी को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 हादसे में पति सूर्य मणि गौतम को गम्भीर चोट आई। जिन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गये। पुलिस  ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form