लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहनों का जाति और धर्म लिखने वालों के खिलाफ शक्ति करने का निर्देश दिया है.वाहनो पर जाति व धर्म लिखने के मामले में लगभग सभी जातियां अपने जाति के हिसाब से नाम लिख रहे हैं .क्षत्रिय ,ब्राह्मण ,यादव, गुर्जर ,निषाद आदि लिखे हुए वाहनों पर सड़कों पर चालान हो रहा है
परिवहन विभाग के अफसर ऐसी गाड़ियों को चालान करने के लिए हरकत में आ गए हैं. 5 दिन में ऐसे 64 गाड़ियों का चालान किया गया जिनकारों में 18 पर ब्राह्मण 15 पर ठाकुर या छतरी 10 पर गुर्जर 10 पर जाट और यादव पांच पर लिखा हुआ पाया गया. जिन दो ट्रकों का चालान हुआ उनके नंबर प्लेट पर सक्सेना जी और मुन्नी बदनाम जैसे शब्द लिखे मिले इसके अलावा बाइक पर जाति व धर्म लिखे जाने का औसत 1000 मोटरसाइकिलों में भी एक या दो का रहा चार पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा दांत जाति एवं धर्म लिखकर भोपाल बनाने का काम चल रहा है .
अगर अपने वाहनों में कोई ऐसा शब्द आपने लिखवाया है .उसे तत्काल हटा दीजिए अगर ऐसा नहीं किया यही सब आपकी गाड़ी को परेशानी में डाल सकता है. गाड़ी का 5000 का चालान हो सकता है और रोब झगड़ा में गाड़ी चीज भी हो सकती है .
इसके पूर्व इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया सकता है सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है की जाती सुझाव शब्दों को हर हालत में रोका जाए.केंद्र सरकार के तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को वाहनों पर 2020 में ऐसी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था जिसमें प्रवर्तन अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया अब जाति सूचक शब्द लिखे जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है इसके बाद लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में परिवार विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दिया है मोटर वाहन अधिनियम के तौर पर इस तरह की चीजों का लिखना और संवैधानिक है और अगर लिख पाया और ₹5000 जमाने की राशि भी अदा करनी पड़ सकती है.