जन्माष्टमी सोल्लस संपन्न


जौनपुर।

  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें शामिल बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई।   राधा-कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी। राधा कृष्ण के वेश में सजे बच्चे लोगों को आकर्षित कर रहे थे। राधा-कृष्ण का रूप धारण किए बच्चों ने नृत्य भी किए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन सहित सभी थाने और चैकियों में सजावट कर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
 कान्हा की झाांकी सजायी गयी। घरों में तथा सड़कों के किनारे पण्डाल लगाकर भी जन्माष्टमी की धूम चलती रही।  फूलों व सुंदर वस्त्रों से सजे पालने में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को प्रतिस्थापित कर झुलाया। सोहर गीत भी गाए और मनोवांछित फल की कामना की। इसके बाद मौजूद लोगों को माखन-मिश्री व पकवान खिलाए गए। मन्दिरों पर भजन कीर्तन किया गया और आकर्षक सजावट 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form