बस्ती, 14 सितम्बर।
कलवारी थाना क्षेत्र की गौसेसीपुर निवासी गुडिया पत्नी विजय यादव ने थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में गुडिया यादव ने कहा है कि थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन जारी है। पूरी रात पुलिस की निगरानी में ट्रैक्टर ट्राली में बालू भरकर बालू ढोया जा रहा है।
शिकायतकर्ता गुड़िया यादव की मानें तो थाने का कोई न कोई पुलिसकर्मी रात में बैठक ट्रैक्टर ट्राली गिनता है जिससे प्रति ट्राली के हिसाब से सुविधा शुल्क की वसूली की जा सके। डर के मारे स्थानीय लोग शिकायत नही करते हैं। 13 सितम्बर की रात में साइकिल से अपने घर जाते समय गौसेसीपुर निवारी भुल्लुर पुत्र मोतीलाल को बालू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मी (नाम अज्ञात) ने रोक लिया, उसे अपमानित करते हुये, साइकिल और मोबाइल छीन ली।
पैदल चलकर वह घर पहुंचा, तो प्रार्थिनी रात में ही परिजनों संग मौके पर पहुंची, काफी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने साइकिल और मोबाइल वापस किया। ऐसा आये दिन किसी न किसी के साथ होता है। दरअसल पुलिस वाले चाहते हैं कि चोरी छिपे हो रहे खनन में कोई बिघ्न बाधा न उत्पन्न हो। उपरोक्त संदर्भ में गुडिया ने मुख्यमंत्री से अवैध खनन को तत्काल रोके जाने साथ ही सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग किया है जिससे पुनः वह किसी सम्भ्रान्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न करे। गुडिया ने यह भी कहा है कि गौसेसीपुर चौराहे पर ललित चाय वाले की दुकान पर बैठकर अवैध खनन का पुलिस हिसाब करती है। स्थानीय पुलिस के कारण सरकार की छबि भी खराब हो रही है।
शिकायतकर्ता गुड़िया यादव की मानें तो थाने का कोई न कोई पुलिसकर्मी रात में बैठक ट्रैक्टर ट्राली गिनता है जिससे प्रति ट्राली के हिसाब से सुविधा शुल्क की वसूली की जा सके। डर के मारे स्थानीय लोग शिकायत नही करते हैं। 13 सितम्बर की रात में साइकिल से अपने घर जाते समय गौसेसीपुर निवारी भुल्लुर पुत्र मोतीलाल को बालू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मी (नाम अज्ञात) ने रोक लिया, उसे अपमानित करते हुये, साइकिल और मोबाइल छीन ली।
पैदल चलकर वह घर पहुंचा, तो प्रार्थिनी रात में ही परिजनों संग मौके पर पहुंची, काफी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने साइकिल और मोबाइल वापस किया। ऐसा आये दिन किसी न किसी के साथ होता है। दरअसल पुलिस वाले चाहते हैं कि चोरी छिपे हो रहे खनन में कोई बिघ्न बाधा न उत्पन्न हो। उपरोक्त संदर्भ में गुडिया ने मुख्यमंत्री से अवैध खनन को तत्काल रोके जाने साथ ही सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग किया है जिससे पुनः वह किसी सम्भ्रान्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न करे। गुडिया ने यह भी कहा है कि गौसेसीपुर चौराहे पर ललित चाय वाले की दुकान पर बैठकर अवैध खनन का पुलिस हिसाब करती है। स्थानीय पुलिस के कारण सरकार की छबि भी खराब हो रही है।