वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की विकलांग पत्नी को बंधक बनाकर दो बदस्माशो ने घर का सामान लूटा फिर किया प्राण घातक वार, रोता चौकी की सटी दीवार का रहस्य ! कोन उठाएगा पर्दा,सब अवाक

 


बस्ती, 11 सितम्बर।

 बस्ती जनपद की कानून व्यवस्था इस वक्त रामभरोसे चल रही है। घटनायें ताबड़तोड हो रही हैं और खुलासे में पुलिस फिड्डी साबित हो रही है। ताजी घटना शहर के व्यस्ततम इलाके की है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र की रौता पुलिस चौकी से सटे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमाशों ने बंधक बनाकर घर मेंं लूटपाट की।

इस दौरान उनके शरीर पर चाकू और लोके के राड से ताबड़तोड़ हमले कर उन्हे अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है घटना को दो लड़कों ने अंजाम दिया। वे मुह पर गमछा बांधकर घुसे थे। कमरों में रखे सामान बिखेर दिया और जमकर तोड़फोड़ की, साथ में मोबाइल, लाखों के जेवर और नगदी भे ले गये। बदमाशों ने जाते समय हाथ पैर बांधकर महिला को बाथरूम के पास धकेल दिया। सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने बताया कि रोज की तरह वे बाहर का फाटक बंद करके कचहरी चले जाते हैं।

वापस आते हैं तो फाटक खोलकर अंदर आ जाते हैं। घटना की जानकारी होते ही घर पहुंचे। घायलावस्था में पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया है। उनका मेडिकल चल रहा है। दूसरी ओर पुलिस चौकी से सटे इतनी बड़ी घटना होने पर महकमे में हड़कम्प मच गया है। लोग बस्ती जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सूचना पाकर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी समेत तमाम आला अफसर घटनास्थल पहुंचे, मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये गये। सुरेन्द्र मोहन वर्मा के आवास और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा थी। हर कोई पुलिस पर सवाल उठा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form