किशोरी से छेड़खानी पर दो पर केस


  जौनपुर।
 मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की  एक किशोरी के साथ क्षेत्र के ही दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ किया। बताते हैं कि   थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी लगभग 14 वर्षीय किशोरी   एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है से विगत दिनों क्षेत्र के ही युवकों द्वारा रास्ते में जबरन रोककर डरा-धमका कर छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दिया। 
  किशोरी जब बदहवाश हालत में घर पहुँची और परिजनों से घटना के सम्बन्ध में पूरी बात बताया   किशोरी के पिता द्वारा थाने पर   तहरीर देकर घटना की सूचना दी गयी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सिंह व कृष्ना सिंह के विरुद्ध नामजद मुकदमा धारा- 354, 504, 506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जहाँ एक तरफ   पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।
 वहीं दूसरी तरफ पीड़िता व उसके परिजनों में दहशत व्याप्त है। लोगों का कहना है कि   पुलिस एक मुकदमे में नामजद आरोपियों की घटना के 10 दिनों बाद भी गिरफ्तारी करने में नाकाम साबित हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form