बस्ती आर्य समाज स्वर्ण जयंती कार्यक्रम 5,6,7अक्टूबर को बालाजी प्रकाश में

 बस्ती

आर्य समाज बस्ती का 50वा स्वर्ण जयंती वार्षिक समारोह स्थानीय बालाजी प्रकाश होटल स्टेशन रोड बस्ती में 5,6,7 अक्टूबर को संपन्न होगा .आर्य समाज बस्ती के  प्रधान श्री ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि कार्यक्रम अविस्मरणीय बनाने का आर्य समाज परिवार का पूरा प्रयास है .

इस स्वर्ण जयंती समारोह में प्रभात फेरी वर्ण, आश्रम व्यवस्था, आदर्श परिवार ,मानव के तीन मूल्य, संस्कारों का महत्व, मानव जीवन में सत्संग का महत्व, भजन व वेदों अखिलों धर्ममुलम,वेद ईश्वर की वाणी ,अष्टांग योग, ईश्वर का वैदिक नाम ओम, वेदों के धर्म और मानवता या किसी तेरे वस्तुओं की प्राप्ति संसार को आर्य कैसे बनाएं यज्ञ से पर्यावरण के शुद्ध देशभक्ति बलिदान और चल चित्रों का प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन विशाल पैमाने पर किया जा रहा है 

इस कार्यक्रम में संयोजक आचार्य सुरेश जोशी आर्य समाज बस्ती के प्रधान कर्म ध्वज पांडे आचार्य वेद व्रत आर्य आदित्य नारायण गिरी और राजेंद्र जायसवाल ने बस्ती के सभी सनातन और सुधि बंधुओ से अपील किया है सनातन की रक्षा और आर्य समाज इस विषय पर सारगर्भित गहन चिंतन सुनने के लिए सच में बालाजी प्रकाश में पधार कर सहयोग करने का कष्ट करें.

ज्ञातव्य की थोड़ी स्लो आर्य समाज के प्रवर्तक परम पूज्यनंद सरस्वती जी ने तत्कालीन परिस्थितियों में राष्ट्र और समाज की आवश्यकता को देखते हुए आर्य समाज का गठन किया था आज उसकी प्रासंगिकता सप्तर सात प्रमाणित हो चुकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form