सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगर के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के छात्राओं को सिद्धार्थनगर कपितलवस्तु मार्ग पर बस चालक व छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है .मन बदो ने विश्वविद्यालय के छात्राओं को लेकर जा रही बस जा रही बस को रॉक करके मन बदो ने चढ़ने का प्रयास किया प्रयास किया. मना करने पर चालक कोपीटा भी. सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु का बस चालक अपरअन्ह करीब 3:30 बजे बस से छात्रों को लेकर नौगढ़ जा रहा था अभी वह मुश्किल एक किलोमीटर दूर गया होगा की बाइक से आए तीन लोगों ने बस में चढ़कर छात्रों से दुर्व्यवहार विद्या इस दौरान छात्राओं को दुर्व्यवहार किया सिद्धार्थ विश्वविद्यालय और एसपी सीओ को चालक ने जानकारी दे दिया है.