पुरानी रंजिश में जेसीबी संचालक की हत्या

 


पुरानी रंजिश में जेसीबी संचालक की हत्या


   जौनपुर। 
जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के खेपतपुर गांव के पुराने ट्यूबवेल पम्प के पास गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान की तो मृतक उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी संतोष यादव 32 वर्ष के रूप में हुई।  बताया गया कि हत्या करने के दौरान  हत्यारों ने जेसीबी संचालक के आंख में पहले मिर्च का पाउडर डालकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया तत्पश्चात धार दार हथियार से सिर पर मारकर हत्या कर दी।   सुबह टहलने गए ग्रामीणों की निगाह गांव खेत में पड़े शव पर गई तो पैरो तले से जमीन खिसक गई देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। 
घटना की सूचना पुलिस को दी गई घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा समेत पुलिस की फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, मिर्च पाउडर का पैकेट एवं मोबाइल मिला। खोजी कुत्ता शौर्य ने घटनास्थल को सूंघने के बाद सीधे एक घर पहुंचा। उसी आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई।परिजन के अनुसार मृतक बुधवार की शाम देवकली अपने दोस्त के घर खाना खा कर देर शाम घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई परिजनों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form