केराकत में लीकेज पाइप की मरम्मत करने गए नगर पंचायत कार्यालय के प्लम्बर की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी 26 वर्षीय आशिक गौतम केराकत नगर पंचायत में प्लम्बर कर्मचारी था। शुक्रवार को नगर के हनुमान मंदिर के पास पानी के पाइप का मरम्मत करने गया था। नंगे पांव वह मरम्मत में जुट गया।
उसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। बात करते करते वह पास में स्थित एक लोहे की सीढी पर बैठ गया। लोहे की सीढ़ी में बिजली का करंट उतरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना नगर पंचायत कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया। कार्यालय के सभी कर्मचारी भाग कर मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशिक गौतम का विवाह नहीं हुआ था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक पांच भाइयों में चैथे नंबर का था।