राष्ट्रीय लोक अदालत नौ सितंबर को बस्ती में


बस्ती 17 अगस्त 2023 

 जनपद में जनपद न्यायालय, कलेक्ट्रेट, तहसीलों पर, परिवार न्यायालय में, न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, इत्यादि स्थानों पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 09 सितम्बर को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आमजन को इसकी जानकारी एवं विधिक सेवा/सहायता कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार वाहन को माननीय जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होने बताया कि उक्त प्रचार वाहन कलेक्ट्रेट न्यायालयों से तहसील परिसर, बस्ती सदर से होकर शहर के कम्पनी बाग चौराहा से गांधी नगर होते हुए रोड़वेज से अस्पताल चौराहा से सोनूपार होते हुए महादेवा से मुण्डेरवा रोड होते हुए मुण्डेरवा से अस्पताल चौराहा होकर दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन होते हुए पालिटेक्नीक चौराहा से तहसील मुख्यालय, रूधौली में प्रचार करते हुए तहसील मुख्यालय भानपुर से मनौरी चौराहा से होते हुए शहर में पटेल चौक निकट टोल प्लाजा से होते हुए रोड़वेज से मालवीय रोड़ होते हुए जनपद न्यायलय परिसर में ठहराव करने के उपरान्त पुनः दिनांक 18 अगस्त को प्रातः 08 बजे से न्यायालय परिसर से होते हुए कटरा चौराहा बाईपास रोड होते हर्रैया तहसील से वापस कप्तानगंज पण्डूल घाट रोड होते हुए कलवारी से नगर बाजार होते हुए मुख्यालय बस्ती पर समाप्त किया जाएगा।
उक्त उद्घाटन समारोह में प्रथम अपर जिला जज शिव चन्द, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय, सिविल जज (सी०डी०) अमित मिश्र, एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित जनपद बार एसोसिएशन के सचिव/अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form