सूदखारों के लिए मददगार साबित हो रही पुलिस
इस समय जिले की पुलिस के बेहतर कार्यो की उपलब्धियां चर्चा है। कहीं लूट की योजना बनाते बदमाष पकड़े जा रहे है तो गांजा और ष्षराब भी पुलिस लगातार बरामद करती नजर आ रही है। पुलिस का एक कार्य और सराहनीय है कि सूदखोरों की मददगार बनी है। यदि किसी गरीब और जरूरत मंद ने अवैध तरीके से रूपये सूदखोरी कर रहे लोगों से रूपया ले लिया है और समय से अदा नहीं कर पा रहे है तो पुलिस रूपया लेने वालों को दबोच लेती है और कई मामलों में उठाकर थाने ले आती है रूपया सूदखोर को रूपया दिलवा कर ही छोड़ती है।
ऐसा ज्यादातर थानों में हो रहा है विषेष कर षहर कोतवाली और थाना लाइन बाजार में पुलिस के ऐसे कारनामे आये दिन सामने आ रहे है। पुलिस जहां अन्य जरूरी कार्यो के लिए समय और सिपाही न होने की बात करती है लेकिन सूदखोरों की मदद के लिए रात को भी सक्रिय हो जाती है। इस समय गुण्डे बदमाषों का सूदखोरी का धन्धा बढ़ गया है।
मन्दी और बसात के सीजन में गरीब छोटे दुकानदार परेषान मंहगाई से परेषान है और अपने जीवन निर्वाह निर्वाह के लिए व्याज पर रूपये उठा लेते है और अधिक व्याज हो जाने पर भरपाई करने में पेरषान होते है तो सूदखोर उनको प्रताड़ित करता है और कई मामलों में अपनी मदद के लिए पुलिस की मदद लेते है और पुलिस बढ़चढ़कर मदद और प्रताड़ना करती नजर आ रही है।