ट्रेड्यूनियनो का उपश्रमायुक्त को ज्ञापन

 बस्ती।10 अगस्त।


 अगस्त क्रांति की याद में ट्रेड यूनियनों के केंद्रीय फेडरेशन के देश व्यापी दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी महापड़ाव के दूसरे दिन सीटू ,एटक के नेतृत्व में उपश्रमायुक्त कार्यालय परिसर,विकास भवन में चल रहा अनवरत धरना प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र उपश्रमायुक्त ब्रिज मोहन शर्मा को सौंपे जाने के साथ ही समाप्त हुआ। 

  सीटू नेता के के तिवारी व एटक नेता अशरफी लाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की श्रमिक व कर्मचारी विरोधी नीतियों व कृत्यों से आक्रोश है समूचा श्रमिक वर्ग आक्रोशित है।लगातार स्वतंत्र और संयुक्त आंदोलन कर रहा है।सरकारों को समस्याओं को हल करना ही होगा।
मिड डे मील के नेता उर्मिला व ध्रुव चंद ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है जजिस्मे रसोइयों के बकाया

मानदेय,उत्पीड़न आदि सवाल प्रमुख है।संविदा कर्मचारी यूनियन के रविन्द्र, यूपीएमएसआरए के राकेश उपाध्याय रंजीत श्रीवास्तव ,आंगन वाड़ी की कालिंदी मिश्र,आशा की देवमती ,बिजली के राम कृष्ण ,खेत माजदूर के राम अचल, राम दयाल , भवन निर्माण के रामित यादव सहित राम निरख ,नवनीत आदि ने संबोधित किया।
    आज के धरने में भाग लेने वाले प्रमुख साथियो में अनिता वर्मा,किसलावती, शांति देवी,राम कुमार मौर्य,कुसुम कृष्णा प्रसाद,कृष्ण मुरारी,अशोक कुमार चौधरी ,विनय श्रीवास्तव,अमित कुमार यादव ,राधा पति पाठक,सुनील श्रीवास्तव,मोहित,चंद्रिका सिंह,नेहा,रीना,सोनमती ,राम करण, पुष्पा देवी,सावित्री,कौशिल्या,नेमा,मुरली,श्यामू,सुवास,श्याम नारायण, ओम प्रकाश,प्रेमा देवी,उषा देवी,राजकुमारी सोनी व सोनमती सहित अन्य मौजूद रही। ..के 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form