संगीत पुनर्जागरण के अग्रदूत भात खंडे एवम पलुस्कर जी को बस्ती बस्ती संगीत परिवार की स्मणांजली

 


बस्ती, 18 अगस्त 2023। 

पंडित विष्णु नारायण भातखंडे एवं पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर  जी की जयंती पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान  में आज  मनाई गई इस अवसर पर संगीत शिक्षक राजेश आर्य सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक भारत में शास्त्रीय संगीत के पुनर्जागरण में दोनों  महापुरुषों  का विशेष  योगदान रहा हैं.
 पंडित दिगंबर पलुस्कर जिन्होंने शास्त्रीय संगीत की रचना  के साथ ही साथ देश के कई स्थानों पर संगीत के शिक्षा केंद्रो की स्थापना भी  किया इसके अलावा देश की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के कई सभाओ में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर रामधुन गाकर लोगों में भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बना दिया वहीं पर भातखंडे महाराज ने शास्त्रीय संगीत को आमजन तक पहुंचाने के लिए स्वरलिपि का निर्माण किया जिससे लोग शास्त्रीय संगीत को आसानी से सीख सकें और संगीत के प्रति लोगों  की जागरूकता बढ़े।
 कार्यक्रम का संचालन करें रहे विनोद उपाध्याय ने कहा कि आम जन को शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार के लिए और आगे आना होगा ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई, रणविजय ने राग भैरवी ,रतनेश ने राग मलकौंस  प्रस्तुत किया राग यमन का सामूहिक प्रदर्शन हुआ इसके बाद सृष्टि, नीलू, नव्या, शशि ,वन्दना पाण्डे ,अंजलि, अयशा स्वरीशा ,स्वरांग ने कजरी प्रस्तुत किया , कार्यक्रम मे नितेश, रवि, आदर्श, सद्रेआलम सूरज, विकास ,प्रमोद, पंकज सैलेश ,आशीष अन्यन, शुभ इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form