धीर सेन निषाद का एक और कारनामां

 बस्ती

एक बार चरित्रहीनता का जिन्न फिर सबके सामने आ गया है .परंपरागत रूप से करप्ट और भ्रष्टाचारी ,कदाचारी,तमाम परी  कथाओं का खलनायक अनेक कदाचारो का आरोपी धीसेंन निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत रुधौली रुधौली फिर उसके ऊपर एक महिला ने सील भंग का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी कहा है कि माया पाठक नाम की महिला ने मेरी बेरोजगारी का नाजायज फायदा उठाकर मुझे घर से निषाद के पास भेजा,और फिर  निषाद ने नौकरी के नाम  चरित्र  जितना हो सकता था मेरी मजबूरी का दोहन किया ,जब मुझे पता चला कि मैं किसी भी हालत में इस बात को आउट कर दूंगी तब उन्होंने मुझे सफाई कर्मी की नौकरी पर लिया और नौकरी के बाद भी हमारा शोषण करते रहे.

 सजातीय महिला ने आरोप  लगाया की उसके ऊपर तमाम प्रकार के शोषण के तरीके अपनाए गए और यह भी कहा गया अगर कोई ना नुकुर करोगो और कहीं बात आउट करोगी ,हम तुमको नौकरी से निकाल देंगे .मजबूरन मुझे पुलिस  के चक्कर लगाते लगाते थक कर अंत: पुलिस अधीक्षक बस्टी के यहां गुहार लगानी पडी और अंत में मेरी फिर 28 तारीख की रात्रि में 12:00 बजेक्राथमिकी दर्ज होगया .

महिला ने आरोप लगाया है वही लिखित रूप से निषाद और माया पाठक को आरोपी बनाया है धीरसेन के निषाद पिता का नाम मुखलाल निषाद  वार्ड नंबर 15 कीर्ति नगर निषाद नगर रुदौली माया पाठक अभ्यास रुदौली उत्तर प्रदेश. Fir  फिर लिख दिया .उसकी जांच उपाधीक्षक  पुलिस श्रीमती प्रीति खरवार को दी गई है .निरंतर ही रही अस्वाभाविक घटना से एक जिम्मेदार जिम्मेदार दायित्व पर बैठा हुआ व्यक्ति निरंतर इस तरह की घटनाओं का आदी है .

 जनता, स्थानीय नेता सब लोग कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं आए दिन इसकी शिकायतें हैं ,पर किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होना इस बात का प्रतीक है कि कथित  अभयुक्त की पुलिस में उसकी मजबूत पकड़ है .अन्यथा हर समस्या का समाधान पुलिस अधीक्षक  तक नहीं जाता. हर बार पुलिस अधीक्षक किया कार्रवाई के लिए दौड़ने  का मतलब यह है कि निचले स्तर पर इसकी सुनवाई नहीं हुई . बड़ी बात तो यह है जितने भी घटनाएं घटी हैं सब के अब महिलाएं अनुसूचित वर्ग की है .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form