तार में करंट से किशोर की मौत
जौनपुर।जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के सेमरहा मजरे में गरुवार की भोर एक किशोर घर के बगल फसल सुरक्षा हेतु खेत में घेरे गये तार में झटका मशीन से प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की माता ने खेत के स्वामी दो सगे भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी 16 वर्षीय राजकुमार निषाद पुत्र धर्मेन्द्र का शव भोर में उसके घर के पीछे बांस बल्ली के सहारे फसल सुरक्षा हेतु घेरे गये नंगे तार के नीचे पड़ा पाया गया। मृतक की माता का आरोप है कि गांव के ही श्रवण तिवारी और सुनील तिवारी द्वारा नंगा तार दौड़ाकर खेत घेरा गया है।
रात में उसमें विद्युत करेंट जोड़ दिया जाता है। जिसकी चपेट में आकर मेरे पुत्र की मौत हो गई। वहीं तिवारी बंधुओं का कहना है कि तार में झटका मशीन से करेंट दिया गया है। जो जानलेवा नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।