जैविक उत्पादक और उपभोक्ता गोष्ठी

 


बस्ती

राजेश्वरी मिश्र जैविक कृषि फार्म दुबखरा द्वारा विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज दुबखरा में जैविक किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 रघुवंश मणि पाण्डेय उपस्थित रहे इनके द्वारा गो वंश आधारित जैविक कृषि , मोटे अनाज और वन सम्पदा के संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते से0 नि0 कर्नल के सी मिश्र ने बताया जैविक कृषि और जीवन शैली आज हमारी गंभीर तात्कालिक आवश्यकता है हमें इसके लिए विशेष रूप  से गम्भीर होना पड़ेगा।
 एक मॉडल के रूप में मेरे फार्म पर जो कि शहर से ही सटा हुआ है आप एक सुंदर मॉडल के रूप में देख और सीख सकते हैं। मुख्य अतिथि ने गो आधारित कृषि पर जोर देते हुए बताया कि हमारे शास्त्रों पर आधारित कृषि का अनुसरण हम करते हैं तो हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ प्रकृति का भी संरक्षण कर सकते हैं हमने अपना जीवन इस विधा के लिए पूरी तरह समर्पित कर पूरे देश मे इसके प्रसार के लिए प्रयास रत है किसानों की सहायता के लिए हम सदैव तत्पर हैं जिससे उनके जैविक उत्पाद की गुणवत्ता सुदृढ़ हो और उसके विपणन में सहायक हो सके।
 अध्यक्षता करते जैविक किसान अवधेश पाण्डेय ने अपने अनुभवों को साझा करते उनके वैज्ञानिक रासायनिक विश्लेषण भी किया। कार्यक्रम में सम्मिलित जैविक किसानों ने अपने प्रयासों और उत्पाद के अनुभवों को मंच के साथ साझा किया और नई पीढ़ी को इसके साथ जोड़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद पटेल, कुंदन सिंह, योगेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, शत्रुहन मिश्र, श्री प्रकाश पाल, अभिषेक मिश्र, सुरेश पाण्डेय, बसंत लाल चौधरी, दिवाकर मौर्य, सत्यव्रत पाल, अनिल मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, डॉ वी के वर्मा, अनिल कुमार यादव, चंद्र शेखर शुक्ल सहित सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form