बीएल सन्तोष ने मनकीबात पर पार्टी उदासीनता पर असन्तोष ब्यक्त कर मागा स्पस्टीकरण

 लख़नऊ,बस्ती

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री बीएल संतोष ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्रास रूट पर कार्य नहीं कर रहे हैं इसका उदाहरण उन्होंने देते हुए कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात को कार्यकर्ता सुनने से बहानेबाजी करते हैं और जिम्मेदार और उत्तरदाई कार्यकर्ता केवल सुनने का कर्मकांड करते हैं।

 ऐसे में मिशन 2024 फतह करने पर सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह प्रधानमंत्री के मन की बात की असफलता को लेकर के हैं कार्यक्रम में भाजपा के लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं ऐसा उनका कहना है अबकी बार एक ही 103 बार भी मन की बात कार्यक्रम हुआ है

 लेकिन भाजपा के सरल है पर जो पुष्टि हुई है विभाग के लोगों को मन की बात नहीं सुन रहे हैं बताया गया है दरअसल सरल एप पर अपलोड किए गए फोटो आंकड़ों से खा जाए तो पता चलता है कि मन की बात सुनने वाले भाजपाइयों की संख्या बहुत कम है संगठन मंत्री संतोष ने प्रदेश अध्यक्षों को पत्र में वह जनता के लिए स्पष्टीकरण मांगा है 

सरल आंकड़ों पर गौर करें तो प्रयागराज में 1215 हैं लेकिन यहां 204 बूथों पर ही मन की बात सुनी गई जिसमें 12150 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इसी तरह से संपूर्ण प्रदेश में स्थिति खराब बनी हुई है मन की बात सुनने के मामले में प्रतापगढ़ जिले में 2577 पदों पर मन की बात सुनी गई संतोष ने कहा है कि पार्टी और सरकार दोनों के स्वास्थ्य के लिए यह बात बहुत ही खराब है उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form