बस्ती
15 अगस्त 2023 आजादी के 77वी वर्षगॉठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरिया निकाली गयी। इस अवसर पर 15 अगस्त अमर रहें तथा भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूज उठा।
मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीयध्वज फहराया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रगान गाया गया। उन्होने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया। उन्होने सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमको आजाद हुए 76 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आजादी को अखण्डित रखने के लिए हम सभी अपने उत्तरदायित्व का पूर्णरूपेण निर्वहन करें। हम सभी को क्रान्तिकारियों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
उन्होने कहा कि निरन्तर संघर्षो के बाद 1947 में हमें आजादी प्राप्त हुयी और आज हम सभी आजादी का अमृतकाल मना रहे है। राष्ट्रधर्म का अनुपालन करते हुए हम सभी विकासशील से विकसित राष्ट्र का निर्माण करेंगे, ऐसा संकल्प लें। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाकर हम अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकते है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने मेरे भारत की माटी है चन्दन और अबीर गीत के माध्यम से सभी को राष्ट्रीयता का बोध कराया। जेडीसी पद्मकानत शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी दिलाने में क्रान्तिकारियों का योगदान आज हम सभी सुन रहे है परन्तु आजादी हमेंसा कायम रखने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तकनीकी विकास के नये सोपानों की प्रबल आवश्यकता है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इस दिशा में निष्ठापूर्वक कार्य करें। उप निदेशक पंचायत बी.बी. सिंह ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया।
सभाकक्ष में जीजीआईसी की छात्राओं ने शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में भावविभोर करने वाला राष्ट्रीयगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य वी.के. पाण्डेय, औषधि के के.जी. गुप्ता, उपनिदेशक दिव्यांग अनूप कुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प आनन्द प्रकाश मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, शैलेष श्रीवास्तव, संदीप यादव, अनुपम चौधरी, सुहेल अहमद एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त एवं अपर आयुक्त ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
15 अगस्त की 77वी वर्षगॉठ पर कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीयध्वज का अभिवादन करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात् उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जी.जी.आई.सी. की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक सरकारी अधिकारी कर्मचारी के रूप में हमें जो दायित्व सौपा गया है, उसका भलीभॉति निर्वहन करें। हमारे सामने जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आये, हम उसकी समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निदान करें। इस अवसर पर के.के. उपाध्याय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, जगवीर सिंह, हरिशंकर त्रिपाठी ने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, एसडीएम, सूर्यलाल, मो0 मुजतवा, सौरभ द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। उन्होेने राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डीडीओ निर्मल कुमार द्विवेदी, पीडी राजेश झा, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, राजाशेर सिंह, विनय कुमार दूबे, सावित्री देवी, रामअधार पाल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।