पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह का असामयिक निधन,जनपद स्तब्ध!

 बस्ती, 19 अगस्त 


उत्तरप्रदेश की विधान सभा में दो बार विधायक और बस्ती जिला पंचायत के अध्यक्ष,अनेक शैक्षिक संस्थाओं के संस्थापक ,सदस्य राणा कृष्ण किंकर सिंह का  असामयिक निधन बस्ती जनपद के किए एक घटना जैसा है,अपने काम,नाम ब आदत के प्रति सजग व्यक्तिव के धनी किंकर सिंह की एक समय प्रभाव व धाक बड़ी ही प्रभावकारी भूमिका में रही,सम्मान व साहस दोनो से उनका गहरा नाता था,

अपनी विशेष शैली के कारण उनका जनपद में अपना स्थान था.आज उनके निधन का समाचार अविश्वसनीय सा लगता है हजारों समर्थकों से सम्पन्न श्री किंकर सिंह आज अनंत की यात्रा पर भरा पूरा परिवार छोड़ कर प्रस्थान कर गए.एक समय था उनकी आवाज बस्ती सहित पूर्वांचल की आवाज मानी जाती थी.उनकी रिक्तात हमारे सहित असंख्य जनपद वासियों की रिक्ताता का कारण रहेगी,मेरा व्यक्तिगत संबंध भी उनके प्रति सम्मान का कारक भी रहेगा.

कौटिल्य का भारत परिवार गत्तामा के प्रति  शोक व सम्मान प्रगट कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व परिवार को साहस व सम्बल की श्री परमेश्वर से कामना करता है.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form