मासूम की मौत , डॉक्टर पर एफआईआर
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदायलगंज बाजार में स्थित एक चिकित्सक के यहां मासूम का इलाज करने के दौरान मौत के बाद लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था। इस संबंध में मृतक सत्यम गुप्ता के चाचा मनोज गुप्ता द्वारा पाली क्लीनिक के चिकित्सक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एफ आई आर दर्ज होने के बाद अब तक चिकित्सक फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ज्ञातव्य हो कि 14 अगस्त की शाम को पानी क्लीनिक में इलाज के दौरान सत्यम गुप्ता 15 वर्ष पुत्र संतोष गुप्ता की मौत हो गई थी। मौत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ जौनपुर मरियाहू रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मासूम बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ फिर दर्ज कर दिया जो अभी भी पुलिस पकड़ के फरार है।