गांधी की शह पर जिन्ना, नेहरू ने भारत मां को आपस में बांट लिया..राजेंद्र नाथ तिवारी

बस्ती


 जिला सहकारी बैंक बस्ती के तत्वावधान में आज बैंक के मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी के द्वारा संपन्न किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक श्रीवास्तव संचालक श्री शत्रुघ्न पाल,वरिष्ठ प्रबंधक श्री रत्नेश अमित प्रबोध,रविंद्र यादव,विनोद कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश दुबे, अशोक ,आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ .

इस अवसर पर श्री तिवारी ने राष्ट्र और समाज के प्रति बैंक में अपने व्यक्तिगत योगदान की चर्चा की उन्होंने कहा देश वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर है और यह महाशक्ति बिना सहकारिता के संभव नहीं इसलिए जो प्रधानमंत्री का उद्घोष है सजाकर से समृद्धि इसका पालन अनिवार्य है .


प्रातः 10:00 बजे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगना बस्ती में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ कर्मी देवनरान मिश्र को अंग वस्त्र और और नारियल लेकर के विदाई की गई. बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के सा प्रबंधक श्री संत प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ प्रबंधक श्रेया प्रसाद शुक्ला राजेंद्र पाल राजू शुक्ला प्रस्तुत किए.वेद प्रकाश शुक्ला सुधीर यादव अजय मिश्रा आदि की सार्थक उपस्थित के साथ प्रबंधक राज्य नाथ तिवारी ने कहा नेताओं को सत्ता में आने की जल्दी ने देश को महाशक्ति बनने से रोक दिया .

अगर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बात मानी गई होती एक विधान एक निशान और एक संविधान पर चर्चा हुई होती तो भारत बहुत पहले विश्व शक्ति बन गया होता. आज डॉक्टर मुखर्जी की संतति का केंद्र और प्रदेश में सरकार है .भारत 5 ट्रिलियन डॉलर व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है शक्ति की पूजा भारत सदा से करता आया है इसलिए शक्तिरेवज्यते के सिद्धांत को भारत को पालन करना होता है


.

जहां शक्ति है वही विजय है और वह शक्ति आज की तारीख में जनता ने 140 करोड लोगों के साथ नरेंद्र मोदी के हाथों में दिया है इस अवसर पर प्रधानाचार्य से सुजीत कुमार रामसागर यादव सहित आदि लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई सुजीत शुक्ला ने कहा डॉक्टर मुखर्जी के संघर्षों का भारत बनाने का समय आ गया है और नरेंद्र मोदी मोदी के सपनों का भारत बनाने में सिर्फ संकल्पनहीं रचनात्मक सहयोग की जरूरत है

श्री संत प्रसाद त्रिपाठी,,आदि

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form