बस्ती
आज वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष श्री बीएन शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी और कई विद्यालयों के प्रबंधक श्री राम दुलारे पाठक के महत्व पर शोक व्यक्त किया गया 90 वर्षीय श्री पाठक के निधन पर श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा श्री पाठक का कृतित्व और व्यक्तित्व अभूतपूर्व संबंध में था शिक्षा क्षेत्र में उनकी पकड़ कालोहा सभी लोग मानते थे ।
शिक्षाइस अवसर पर श्री सत्येंद्र नाथ मतवाला पंडित चंद्रबली मिश्र पेशकार मित्र ओमप्रकाश धर द्विवेदी डॉ रामकृष्ण लाल जगमग विनय कुमार श्रीवास्तव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव छोटे लाल वर्मा एडवोकेट किस चंद्र पांडे एडवोकेट गणेश प्रसाद अजमत अली सिद्दीकी साइमन फारुकी ओम प्रकाश नाथ मिश्र भद्रसेन सिंह बंधु ओमप्रकाश पांडे बीके मिश्र साधु शरण शुक्ला आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया अंत में आत्मा के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर सबने परम पिता परमेश्वर से आत्मा के मुक्ति और परिवार के संकट मुक्ति की कामना की