जौनपुर। जिले के खेतासराय रुधौली गांव के एक युवक की सोमवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रधान राजेश गुप्ता की गांव से सटे कनवरिया गांव में राइस मिल है। जिसकी देखरेख उनके छोटे भाई 36 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता पुत्र श्यामदेव गुप्ता करते थे।
राइस मिल के पीछे पशुशाला है। सुबह राकेश गुप्ता टिल्लू पंप से गायों की धुलाई करने के बाद पशुशाला की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान टीन शेड की पाइप में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हुई काफी देर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।