घर में घुसकर सबेरे 8 बजे स्पोर्ट्स कारोबारी दम्पति को गोली मारी,पति की तत्काल मृत्यु!

 लख़नऊ,मेरठ


आजहीसुबह 8:00 बजे बेडरूम में घुसकर बदमाशों ने मेरठ के व्यवसाई दंपत्ति को गोली मार दिया दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर में प्रवेश किया और पति-पत्नी बेडरूम में थे उनको गोली मार दिया पति की मृत्यु हो गई और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया ।हमले में स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत हो गई।

 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया गोली लगने से कारोबारी डीके जैन की तत्काल मृत हो गई और मौके पर आईजी नचिकेता  भी पहुंच गए हैं ।एसएसपी रोहित सिंह सजवान एयसपी  पीयूष सिंह पुलिस के साथ मौजूद है ।

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दो हमलावर दिखाई दे रहे हैं रोहित कुमार ने बताया कि सुबह 8:00 बजे की वारदात है तो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे उन्होंने कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी को गोली मार दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form