तालाब का घास छिलवा कर 6 लाख हड़पने का आरोप
जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा गौसपुर चकिया में मनरेगा के तहत कराये गए तालाब सुंदरीकरण व मरम्मत के मामले में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए गांव निवासी चन्द्रसेन यादव सहित अन्य ने ग्राम प्रधान पर धांधली कर धन हड़पने का आरोप लगाया है। चन्द्रसेन यादव एवं उदयराज यादव, शुभम यादव, विपिन यादव, सत्येंद्र यादव, अमित यादव ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया की ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम गौसपुर चकिया में तालाब सुंदरीकरण, मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ घास छिलवाकर फर्जी ढंग से छह लाख से ज्यादा का भुगतान करा लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त तालाब सही था, कही - कही उसमे घास और झाड़िया उगी हुई थी। तालाब के मेंटेनेंस के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा बाहरी मजदूरों को बुलवाकर उक्त कार्य को कराया गया। जबकि नियमतः ग्रामसभा के मनरेगा जॉब कार्डधारक मजदूरो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य हेतु चयन किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों की संख्या में भी फर्जीवाड़ा किया गया है। कम मजदूर लगाकर अधिक भुगतान कराया गया है। उच्च अधिकारियो से शिकायत के बाद आनन् फानन में तालाब के मेड़ पर कुछ जगह मिटटी गिराई गई है। जबकि उक्त कार्य का भुगतान पहले ही कराया जा चुका था।