इंद्र धनुष कार्यक्रम 3 चरणों में आयोजित होगा

 


बस्ती 07 अगस्त 2023 
, सघन इन्द्रधनुष 5.0 तीन चरण में आयोजित किया जायेंगा, जो क्रमशः प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त 2023 तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर 2023 तक एवं तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक संचालित रहेंगा। जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने वीरांगना रानी तलाशकुॅवरि जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया। उन्होने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को बीमारियों से बचायें, सब काम छोड़ पहले टीका लगवायें।
उन्होने कहा कि बच्चों को पूरे टीके लगवाये। इस टीकाकरण में गर्भवती माताओं एवं जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण करवाने से विभिन्न जानलेवा बीमारियों टीबी, हेपोटाइटिस-बी, पोलियों, गलघोटू, कालीखॉसी, टेटनस, निमोनिया, गम्भीर दस्त, खसरा, रूबेला एवं दीमागी बुखार से बचा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा, सीएमएस महिला चिकित्सालय, डा. विनोद कुमार, यूनिसेफ की नीलम यादव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form