2.1 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक, अभियान का हुआ आगाज

 

2.1 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराकअभियान का हुआ आगाज


- डीएम संदीप कुमार व सीएमओ डॉ अनि‍रुद्ध सिंह ने सीएचसी खलीलाबाद से की शुरूआत

नौ माह से पांच वर्ष आयु तक विटामिन ए की नौ खुराक से मिलता है बच्चे को पोषण

संतकबीरनगर, 16 अगस्‍त 2022 ।

जिले में 2.1 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । नौ माह से पांच वर्ष तक की अवस्था के बच्चों को इस सीरप का कुल नौ खुराक लेना अनिवार्य है । ऐसा करने से बच्चों को पोषण मिलता है और उनका बीमारियों से बचाव भी होता है । इसके लिए एक माह तक अभियान चलेगा जिसका आगाज बुधवार से हो गया । जिले में इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी संदीप कुमार और मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बच्चों को सीरप पिला कर किया । उन्होंने अपील की कि आशाएएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से बच्चों को इस दवा का सेवन अवश्य करवाएं ।

अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के तहत कुल 210000 बच्‍चों को बिटामिन ए की यह खुराक दी जाएगी  । इस अभियान में एएनएम का सहयोग आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी । बच्चों को यह दवा खसरे से बचाव के प्रथम और दूसरे टीके के साथ दी जाती है और इसके अलावा प्रत्येक छह माह पर अभियान के दौरान भी इसका सेवन कराया जाता है । छाया वीएचएसएनडी और छाया यूएचएसएनडी सत्रों पर बच्चों को लाकर इस दवा का सेवन करवाया जाता है । प्रत्येक सरकारी अस्पताल में यह दवा उपलब्ध है । इसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वी के सोनी की निगरानी में अगस्त व सितम्बर माह में इसे अभियान के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वी के सोनी ने बताया कि विटामिन ए की कमी छोटे बच्चों में रोकथाम लायक अंधेपन का प्रमुख कारण है जिसे दवा सेवन से दूर किया जा सकता है। इसकी कमी बच्चों के विकास को बाधित कर सकती है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बाधित करती है। खसरा व दस्त पीड़ित बच्चों में इसकी कमी हो जाने से मृत्यु की आशंका अधिक होती है। टीकाकरण के साथ इस सीरप की सही और उम्र विशिष्ट खुराक देने पर करीब दस फीसदी बच्चों में दस्तसिरदर्दबुखार और चिड़चिड़ापन जैसे हल्के लक्षण दिखते हैं जो बिना उपचार के 24 से 48 घंटों के भीतर स्वतः ठीक हो जाते हैं । वर्ष 2013 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विटामिन ए की कमी को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या घोषित किया है क्योंकि यह पाया गया कि विश्व में छह से 59 माह के प्रत्येक तीन बच्चों में से एक बच्चे को यह प्रभावित करता है । इस स्थिति से निपटने के लिए सरकारी प्रावधानों के तहत यह सीरप उपलब्ध कराया जा रहा है ।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस डी ओझा, एसीएमओ डॉ वी पी पांडेय, एसीएमओ डॉ सोहन गुप्‍ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ राधेश्‍याम यादव, यूनीसेफ के जिला समन्‍वयक रितेश सिंह, बीपीएम अ‍भय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्‍द्र त्रिपाठी, डब्‍ल्‍यू एचओ के मानीटर पुनीत निगम के साथ ही साथ अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

बच्चों को सत्र स्थल तक लाना है

अभियान से जुड़ीं खलीलाबाद शहरी क्षेत्र के मड़या की आशा कार्यकर्ता लीलावती ने बताया कि सत्र स्थल तक अभिभावकों को उनके बच्चों के साथ लाना है और बच्चों को सीरप का सेवन करवाना है। अलग अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए सीरप की अलग अलग डोज निर्धारित की गयी है । छूटे हुए बच्चों और उदासीन परिवारों को खासतौर से प्रेरित कर इस अभियान से जोड़ा जाएगा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form