प्रयागराज,उत्तरप्रदेश
चित्रपट की पटकथा के सत्य कथा के तर्ज पर चल रहे चर्चा के बीच आज बहुचर्चित पीसीएस ऑफीसर ज्योति मौर्या बीऔर उनके पति के बीच चर्चा के विवाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे । आरोप-प्रत्यारोप के बीच कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं ।उसको लेकर के धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्या समेत अनेक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है ।
प्रयाग में इस तरह के जांच तेज हो गई है ।धूमनगंज थाने के विवेचक ने ज्योति और उनके पक्ष के लोगों का बयान दर्ज कर इंस्पेक्टर आप ज्योति के पति और नेताओं के बयान पर आज की तैयारी में है ।इसी बीच में पुलिस ने ज्योति मौर्या से अन्य साक्षी मांगे हैं ।ताकि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की जा सके ।
ज्योति मौर्य ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पति और उनके ससुराल वाले फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे ।ज्योति ने भी आरोप लगाया कि पति और ससुराल वालों ने उन्हें व्हाट्सएप पर लिंक किया था एडिटिंग कर गंदी फोटो वीडियो भी बनाई थी
ज्योति ने ब्लैकमेल का आरोप अपने पति पर लगाया है ज्योति की ओर से दी गई पुलिस टीम को साथ में अनेक बातें हैं पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के अपनी विवेचना जारी है ।मामले की जांच कर रही पुलिस मैं ज्योति के पति आलोक वर्मा उनके भाई अशोक मौर्य विनोद मोर भाभी प्रियंका मोर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है औरों के 1 लोगों का बयान भी दर्ज कर ली है।