शरारती तत्वों से निपटने हेतु बालिका प्रशिक्षण अभियान कारगर।

 बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन

जौनपुर।16 जुलाई उत्तरप्रदेश


आये दिन शरारती तत्वों से निपटने हेतु सरकार का बालिका प्रशिक्षण अभियान बहुत कारगर होगा। ग्राम्य विकास संस्थान, समग्र शिक्षा विद्या भवन   द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा विषयक छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला ग्राम्य विकास संस्थान, सिद्दीकपुर, जौनपुर पर आयोजित किया गया।

 प्रशिक्षण सत्र के दूसरे बैच का समापन शनिवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी डा० अतुल सिन्हा, संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. मनीष रघुवंशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर सुजानगंज, सिरकोनी के 54 अनुदेशक शारीरिक शिक्षा  एवं सहायक अध्यापक प्रशिक्षित हुए।

 जिला क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषयगत एवं प्रायोगिक शिक्षा को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण किया है। अब आपके ऊपर जिम्मेदारियां है कि शासन के निर्देशानुसार अपने अपने विद्यालय के बालिकाओं को प्रशिक्षित एवं जागरूक करेगें। प्रशिक्षक अरविन्द सिंह व सहायक प्रशिक्षक अरविन्द मौर्य ने प्रतिभागियों को शासन से प्राप्त निर्देश व विषय सूची के अन्तर्गत आत्मरक्षा उसके गुण व महत्व योगाध्व्यायाम, स्टान्स, किक, स्ट्राइक व पंच, नाजुक अंग, बालिकाओंध्महिलाओं की सुरक्षा आदि की जानकारी दी।

 संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि आप सभी ने बड़े ही लगन एवं संयम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसी प्रकार अपने संस्थान पर जाकर बालिकाओं को भी दक्ष करेगें तथा आत्मरक्षक बनाने में अपना योगदान देगें।   संजय कुमार ज्येष्ठ अनुदेशक ध् प्रभारी, नितीश मौर्य प्रदर्शक एवं   यशवंत झा प्रचार सहायक को कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजन हेतु धन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form