पुत्र से नाराज पिता ट्रेन के आगे कूदा, मौत

 


 पुत्र से नाराज पिता ट्रेन के आगे कूदा, मौत  
 जौनपुर।  
 शाहगंज जौनपुर रेल मार्ग के मेहरावां रेलवे क्रासिंग से उत्तरी आउटर सिंगनल के पास सोमवार की देर शाम को 46 वर्षीय सुभाष राजभर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।  बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति सैफपुर जपटापुर गांव निवासी सुखई राजभर का पुत्र है।वह शराब पीने का आदि हो गया था जिसे लेकर परिवार में अक्सर विवाद हुआ करता था। सोमवार को भी सुभाष शराब पी ली थी जिसे लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया। गौरतलब है कि मृतक सुभाष बीमारी से पीड़ित भी था। 
पुत्र की डांट से क्षुब्ध होकर वह शाम को घर से सीधे रेलवे लाइन की तरफ आ कर बैठ गया और ट्रेन को आते देख वह सामने कूद गया जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। परिवार के लोग धान की रोपाई में व्यस्त थे तभी किसी ने घटना की सूचना दी लोग भागे भागे घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form