अंतर्कलह से आजिज टेंट व्यवसायी ने पत्नी सहित तीन और बच्चों की हत्या कर, खुद फसरी से की आत्महत्या

  पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फांसी पर झूला


जौनपुर। 7 जुलाई, उत्तरप्रदेश
जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में एक टेंट व्यवसायी ने बुधवार की सुबह अपने तीन बच्चों व पत्नी को मौत के घाट उतार कर खुद फांसी पर झूल गया।   घटना में पांचों लोगों की मौत से गांव में सियापा छा गया। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   उक्त गांव निवासी नागेश मड़ियाहूं के कठिरांव मार्ग पर टेंट हाऊस संचालित करता था।   
सुबह काफी देर तक जब नागेश के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं जगा तो लोगों ने उसके भाई को फोन करके जानकारी दी। भाई   यह सूचना सुनने के बाद घर गया और दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नजारा देखकर अवाक रह गए। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियां निकिता और आयुषी तथा पुत्र आदर्श के शव पड़े थे। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। नागेश फांसी के फंदे से लटक रहा था। पत्नी राधिका के सर पर धारदार हथियार की चोट लगी हुई थी जो स्पष्ट रूप से संकेत करती है कि उसकी हत्या की गई है। 
इतना ही नही बच्चो की लाश देखने से संकेत मिल रहा है कि किसी गमछा आदि से गला कस कर मारा गया है। पुलिस का मत है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर पति नागेश विश्वकर्मा ने पहले पत्नी की हत्या किया फिर अपने बच्चो को मारडाला इसके बाद खुद को फांसी लगाकर काल के गाल में पहुंचा दिया है।इस घटना से एक पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया है। घटना से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 
घटना की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी मय एसपी से लगायत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीओ मड़ियाहूं तथा कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है।पुलिस ने सभी लाशो को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए घटना के कारण की तलाश में जुट गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form