पत्नी की हत्या कर घर में ताला लगाकर फरार



 जौनपुर। जिले थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित ग्राम कमरपुर में ग्राम वासी नागेन्द्र पाल पुत्र अहिबरन पाल पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को घर के अन्दर बन्द कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ग्रामीणों  को साथ लेकर घर का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतका के मायके वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे पति की तलाश शुरू कर दिया है। 
 मंगलवार्र   को सुबह महेंद्र पाल अपने घर में ताला लगा कर भाग गया। आसपास के ग्रामीण जनों ने ग्राम प्रधान अच्छेलाल मौर्य को घटना के बाबत जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने थाना सिंगरामऊ को जरिए फोन घटना के बाबत जानकारी दी पुलिस सूचना के आधार पर गांव में महेंद्र पाल के घर पहुंची और ग्रामीण जनों की उपस्थित में घर का ताला तोड़वाया अन्दर महेंद्र पाल की 40 वर्षीया  पत्नी शान्ती देवी   की लाश पड़ी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए घटना की खबर मृतका के मायके वालो को दिया और उनसे मिली तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ हत्या को मुकदमा दर्ज किया है।  सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि हत्यारा पति ने अपने फोन से अपने पिता अहिबरन पाल से बात किया सर्विलांस के जरिए पता चला है कि वाराणसी जनपद के लोकेशन से बात किया है पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुट गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form