ज्योति मोर्या और आलोक की कमेस्ट्री अब समाप्त कर सरकार खलनायक मनीष दुबे को दण्डित करे।

बस्ती/बरेली,15 फरवरी,उत्तरप्रदेश


 बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक का मामला काफी तूल पकड़ चुका है ।उनके पति आलोक ने कहा है हमारे और ज्योति मौर्या के बीच में तीसरा किरदार काम कर रहा था जिसका नाम मनीष दुबे है ।आलोक ने ज्योति और मनीष से खुद की जान को खतरा बताया।  तमाम दिनों की चुप्पी के बाद आखिरकार ज्योति मौर्या ने बयान दिया है उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में कहा है आलोक के पास उनके प्राइवेट लाइफ की तस्वीरें जिन्हें वायरल कर सकता है। ज्योति मौर्य ने तमाम सवालों का जवाब दिया उन्होंने कहा मेरा व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया है।

 आलोक के पास मेरी कई सारी प्राइवेट की फोटो है इसके अलावा कितनी चीजें और नौकरी से मिले कागजात भी उनके के पास है ।उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है जबकि करवाई होनी ही चाहिए।


उन्होंने बताया कि शादी के 7 साल के हो चुके हैं इस वजह से  दहेज उत्रापीड़न की धाराए नही लग सकती ,पर पारिवारिक बाद चल सकता है।  मैंने अपनी शिकायत में कहा था कि आलोक और परिवार के लोग उससे  ₹5000000 की डिमांड कर रहे थे ।ज्योति ने यह भी कहा अपनी योग्यता छिपाकर आलोक ने शादी क आलोक का आरोप है कि वह सफाई कर्मी है इसलिए ज्योति ने उसे अलग होने का फैसला किया ।इस पर एसडीएम अधिकारी ने जवाब दिया कि कुछ साल पहले मुझे पता चला है शादी के समय उन्होंने खुद कहा था कि पंचायत अधिकारी है। उनका परिवार पैसे की मांग करता रहा है और बेवजह हम को परेशान करते रहे हैं।

 इसलिए ज्योति मौर्या और आलोक की केमिस्ट्री बहुत दिनों तक नहीं चल सकती आने वाले दिनों में आलोक के साथ मनीष दुबे की पत्नी का आना एक गम्भीर बात है ।दोनों ने मिलकर ज्योति और मनीष पर हमला बोला है और लगभग कानून  की सारी धाराएं आलोक और मनीष की पत्नी के पक्ष में है। मनीष और आलोक और ज्योति मौर्य के परस्पर संबंध इतने बिगड़  चुके हैं उनको एक साथ रहने का कोई मतलब नहीं है । इसलिए कानून को दोनों की छुट्टी कर देनी चाहिए और बिना छुट्टी के काम नहीं बनने वाला है ।यह बात अलग है कि ज्योति मौर्या को एक अच्छी खासी रकम आलोक के पक्ष में देनी चाहिए नाते और कोई विकल्प नहीं है ।दोनों के स्टेटस में जमीन -आसमान का अंतर होने के खानपान में अंतर होने के नाते इस बीच में खलनायक की तरह मनीष दुबे ने जो किया उसकी सजा मिल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form