बस्ती,6 जुलाई,उत्तरप्रदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाले ,भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक पुरोधा तथा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आविर्भाव दिवस पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी और कुछ सामाजिक संगठनों के लोगों ने न्याय मार्ग पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान की चर्चा की । एक विधान एक निशान निशान और एक संविधान के उद्घोषक देश के लिए समान नागरिक संहिता, समान जनसंख्या कानून जैसे तमाम विषयों का जो उन्होंने आज के 50 वर्ष पूर्व कल्पना की थी आज उनका साकार होता दिखाई दे रहा है।
कश्मीर बहुत हद तक उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप राजनीतिक और सामाजिक प्रक्रिया वही आगे बढ़ रहा है और पूरा देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शेष स्मृतियों को लेकर के उनके अव्यक्त आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से पुष्पित और पल्लवित हो रहा है ।
इस अवसर पर उस पाचन करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उदय भान श्री विश्वनाथ पांडे श्री हरि ओम प्रकाश श्री अवधेश मिश्र और सीता शरण त्रिपाठी के अतिरिक्त साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह भी मौजूद थे सब लोगों ने उनके योगदान की चर्चा की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित ।।