मन्दिर के बृद्ध पुजारी की भजन गाने को लेकर गांव के द्वारा दबंगो ने पीट पीट कर हत्या करदी।।

वैशाली,बिहार


सुशासन बाबू के राज में वैशाली में एक वृद्ध पुजारी  की कीर्तन करते समय पीट पीट  कर बदमाशों ने हत्या कर दी ।पुजारी मंदिर में भजन गा रहे थे ।उसी को लेकर के विवाद इतना खड़ा हो गया। आरोपियों ने पुजारी को बुरी तरह से     चित्र..सोशलमीडिया



 घायल कर दिया ।बाद में वृद्ध पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई ।

पुलिस का दावा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है ।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव में स्थित शिव मंदिर में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार को शिव मंदिर में भजन बज रहा था तभी गांव के कुछ लोग मंदिर में पहुंचे और भजन को बंद कराने का फरमान सुनाया।

 पुजारी ने साउंड कम कर दिया लेकिन बंद करने से इंकार कर दिया इसके बाद मंदिर पहुंचे लोग नाराज हो गए और विवाद बढ़ गया शिवनारायण बदमाशों ने मौके से फरार हो गए ।

बेहोश पुजारी को उठाने की कोशिश की लेकिन नहीं बताया जाता है कि तब तक पुजारी की मौत हो चुकी थी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form