अयोध्या से हिमांचल मजदूरी पर गए एक ही परिवार के ग्यारह लोग लापता।

 बस्ती,अयोध्या

बताते हैं कि कॉल का कोई स्वरूप नहीं होता, विपत्ति जब आती है तो कभी-कभी पूरे परिवार और समाज को दहला देती है। इसी तरह का एक और उदाहरण प्रकृति ने अयोध्या के एक परिवार के साथ किया बताते हैं कि अयोध्या जिले के पृथला गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोग आपदा ग्रस्त हिमाचल से लापता हो गए हैं जिनका कोई सुराग नहीं मिला यह सभी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते रहे लापता लोगों के रिश्तेदारों का कहना है कि आखिरी बार 10 जुलाई को मनाली पहुंचने के लिए चंडीगढ़ से बस पर सवार होने की बात आई थी ।

बताते हैं तब से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है रिश्तेदारों ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर गिर गया है परिजनों को आशंका है कि कहीं सभी 11 लोग हादसे की चपेट में आकर मर तो नहीं गए लापता 11 लोगों में अब्दुल मजीद उनकी पत्नी उनका बेटा बसर बसर की पत्नी परवीन इतिहास अब्दुल मजीद का बेटा उमेश आहार की पत्नी शबाना अब्दुल मजीद की बेटी करीना बसर के दोनों बेटे वारिस अली और मौसम शकीरा और अब्दुल मजीद के रिश्तेदार शामिल हैं यह सारे लोग 8 जुलाई को अयोध्या से हिमाचल के लिए रवाना हुए थे लापता लोगों के परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया है की यह सारे लोगों का है 10 तारीख से संपर्क टूट गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार लापता हुए लोग पिछली 8 जुलाई को अयोध्या से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे और अगले दिन चंडीगढ़ से मनाली के लिए हुए थे मालानी का रहने वाला अब्दुल मजीद का दामाद अपने साले ससुर ने बताया कि अब्दुल मजीद के परिवार वालों ने उसकी भाभी कई बार बात की 10 जुलाई की रात 12:00 बजे तक पहुंच जाएंगे। मोबाइल पर बात हुई थी ।उनसे संपर्क किया यात्रा की बेचैनी बढ़ गई मण्डी थाने के आगे पूछताछ में बाढ़ आ गई है और बढ़ गई है जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार ने कहा है सबके पता लगाने में हिमांचल प्रशासन लगा है।ईश्वर करे गायब लोगो का समाचर मिले और परिजन राहत की सांस लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form