विशेष सचिव ग्राम विकास ने अमृतसरोवरो की प्रगति पर असन्तोष कर ठीक करने करने का कडा निर्देश दिया

 


विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग सुखलाल भारती ने जनपद में ग्राम विकास विभाग के कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण।
विशेष सचिव ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की अद्यतन स्थिति, प्रगति आदि की किया समीक्षा।
संत कबीर नगर 14 जुलाई 2023
 विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 शासन सुखलाल भारती द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज अमृत सरोवर योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन से सम्बंधित कार्यो का निरीक्षण किया गया।
विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग सुखलाल भारती द्वारा जनपद में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम नाथनगर विकास खण्ड अन्तर्गत मोलनापुर में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने अमृत सरोवर की साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को सरोवर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, सरोवर के चारो तरफ वृक्षारोपण कराने, तालाब के रिटेनिंग वॉल्ब आदि को सही करवाने एवं इण्टरलाकिंग की गुणवत्ता ठीक कराने का निर्देश देते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अमृत सरोवर का नियमित विजिट किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लगाये गये सीआईबी बोर्ड पर लिखे गये तथ्यों को सही तरीके से अंकित कराने के भी निर्देश दिये।
विशेष सचिव द्वारा निरीक्षण के क्रम में बघौली विकास खण्ड के एकमा खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने खेल मैदान के गुणवत्ता सहित आवश्यक व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा सी0आई0बी0 बोर्ड पर मानव दिवस सृजन का उल्लेख करने हेतु निर्देशित किया। विशेष सचिव ने खेल मैदान एकमा के निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया।
विशेष सचिव द्वारा सर्किट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के साथ सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थित में ग्राम्य विकास से सम्बंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत मानव दिवस का सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, अमृत सरोवर योजना, वृृक्षारोपण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विशेष सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारीगण सभी कार्यक्रमों में युद्व स्तर पर प्रयास करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ प्रगति सुनिश्चित कराये। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को कम से कम एक पौध का रोपण करने हेतु भी प्रेरित किया। समीक्षा के दौरान विशेष सचिव द्वारा ग्राम्य विकास विभाग से सम्बंधित आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के शिकायती संदर्भो/लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बाजार श्वेता वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर एवं खण्ड विकास अधिकारी पौली, स्टोनो मुख्य विकास अधिकारी बी0 लाल सहि ग्राम पंचायत अधिकारी सम्बंधित ग्राम के प्रधान आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form